Latest

VIP रोड का मार्ग होगा कल से वन वे, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

Vip रोड में तेज रफ्तार वाहनों से लगातार बढ़ रहे हैं सड़क हादसे, सोमवार से vip मार्ग के मध्य मार्ग को एकांकी मार्ग किया जाएगा

रायपुर: व्हीआईपी रोड में तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन से लगातार सड़क हादसें हो रहे है। विगत 20 माह में ही माना एवं तेलीबांधा पुलिस थाने में  कई प्रकरण दर्ज हुए है ,,,माना विमानतल समय पर पहुँचने की आपाधापी में तेज गाड़ियॉ चलने से अनियंत्रित होकर दुर्घटना का कारण बन रहा है।

बता दें कि विमानतल जाने वाले व्हीआईपी मार्ग में श्रीराम मंदिर के सामने से नवा रायपुर विमानतल प्रवेश मार्ग तक 03 मार्ग है जिसमें एक मध्य मार्ग एवं दोनों ओर एक-एक सर्विस रोड बनाया गया है। माना विमानतल जाने वाले के लिए मध्य मार्ग तथा व्हीआइपी रोड के दोनों ओर होटल, मैरिज पैलेस एवं अन्य संस्थानों में आवागमन करने वालों के लिए सर्विस रोड दिया गया है। माना विमानतल, होटल, मैरिज पैलेस एवं अन्य संस्थानों, ग्रामों से शहर की ओर आने के लिए लोग मध्य मार्ग का उपयोग करते है जिससे मध्य मार्ग का यातायात दबाव बढ़ गया है और ओवरटेक करने की हड़बड़ी में सड़क दुर्घटनाए घटित हुई है।

रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी मार्ग के मध्य मार्ग को माना विमानतल जाने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए आरक्षित कर वन-वे घोषित करने तथा अन्य वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया था। निर्णय के उपरांत नगर निगम, परिवहन एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने व्हीआईपी रोड का निरीक्षण किया। सोमवार दिनांक 22.09.2025 से व्हीआईपी मार्ग के मध्य मार्ग को एकांकी मार्ग किया जाएगा।

 

शहर की ओर आने वाले करेंगे सर्विस रोड का उपयोग – माना विमानतल एवं ग्राम फुंडहर, टेमरी व माना पीटीएस की ओर से शहर आने वाले लोग सर्विस रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे। श्रीराम मंदिर टर्निंग से विमानतल के अलावा अन्य गंतव्य को जाने वाले सर्विस रोड से आवागमन करेंगे।

 

आदेश की अवहेलना करने पर पड़ेगा 2500 रूपये जुर्माना – ग्राम फुंडहर चौक, टेमरी चौक, पीटीएस चौक व माना विमानतल तिराहा से मध्य मार्ग में शहर की ओर आने पर वन-वे आदेश का अवहेलना करने पर मोटरयान अधिनियम की धारा 179 के प्रावधानों तथा धारा 184 रांग साइड चलने के कारण 2500 रूपये जुर्माना राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

वन-वे आदेश की कैमरे से की जाएगी निगरानी:- माना विमानतल प्रवेश मार्ग, माना पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी ,ग्राम फुंडहर चौक एवं मौल श्री विहार से मध्य मार्ग में प्रवेश को रोकने हेतु इन स्थानों पर मध्य मार्ग में रांग वे डिटेक्शन कैमरा के माध्यम से ई-चालान की कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button